शिवपुरी। किसी भी प्रकार का नशा मानव जीवन के लिये अत्यंत हानिकारक है। इससे मनुष्य के साथ-साथ परिवार समाज भी बरवाद हो जाते है। उक्त उदगार 34 वटालियन एन.सी.सी. के कमान अधिकारी ले. कर्नल उदयवीर सिंह ने एन.सी.सी. केडेटों के समक्ष व्यक्त किये तथा विभिन्न प्रकार के नशों से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया। 
महाविद्यालय के एन.सी.सी. इकाईयों के एन.सी.सी. अधिकारी ले. गजेन्द्र कुमार सक्सैना व ले. गुलाब सिंह जाटव द्वारा एन.सी.सी. केडेटों को कभी नशा न करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर वटालियन के सूवेदार मेजर राजेन्दरसिंह, सूवेदार विजय यादव, हवलदार संजीव व अन्य पी.आई स्टॉफ के साथ-साथ लगभग एक सेकड़ा एन.सी. केडेटों ने उपस्थित होकर नशा न करने की शपथ ली।