
महाविद्यालय के एन.सी.सी. इकाईयों के एन.सी.सी. अधिकारी ले. गजेन्द्र कुमार सक्सैना व ले. गुलाब सिंह जाटव द्वारा एन.सी.सी. केडेटों को कभी नशा न करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर वटालियन के सूवेदार मेजर राजेन्दरसिंह, सूवेदार विजय यादव, हवलदार संजीव व अन्य पी.आई स्टॉफ के साथ-साथ लगभग एक सेकड़ा एन.सी. केडेटों ने उपस्थित होकर नशा न करने की शपथ ली।