डीपीसी का मीटिंग के नाम शक्तिप्रदर्शन !

शिवपुरी। शिक्षा विभाग की 'डी कंपनी' आज कलेक्टर के आदेश के खिलाफ शक्तिप्रदर्शन कर रही है। शिक्षकों को देशद्रोही बताने वाले मामले में कलेक्टर ने डीपीसी शिरोमणि दुबे के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि इस आदेश के खिलाफ अपना शक्तिप्रदर्शन करने के लिए डीपीसी ने स्कूल चलो अभियान की मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग के बहाने जिले भर के तमाम कर्मचारियों को जमा कर मोटिवेट किया जा रहा है कि वो कलेक्टर के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन करें। 

शिवपुरी जिला मुख्यालय पर सुबह 9 बजे से मीटिंग के लिए शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का आना शुरू हो गया। यहां कर्मचारियों को मोटिवेट किया गया कि उन्हे डीपीसी के खिलाफ हुए जांच आदेश के विरुद्ध प्रदर्शन करना है। इस सुनते ही बखेड़ा खड़ा हो गया। लोग मीटिंग के नाम पर आए थे, अब प्रदर्शन की बात चल रही है। लोगों के हाथों में बैनर पकड़ा दिए गए हैं। कई कर्मचारी यह सब देख चुपके से किनारे हो गए लेकिन डीपीसी की संभावित कार्रवाई से सहमे कुछ कर्मचारी रैली की तैयारी कर रहे हैं। 
रिपोर्टिंग टाइम 11 बजे सुबह 
इस मामले में हम विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र प्रकाशित करेंगे।