पोहरी बस स्टेण्ड: ये रही अतिक्रमणकारियों की लिस्ट

शिवपुरी। शहर में नगर पालिका ने बस स्टेण्ड के मुख्य दरवाजे पर नवनिर्मित कुशवाह कॉम्पलेंक्स पर 16 फिट का अतिक्रमण मानते हुए चिन्ह लगाया। यह कॉम्पलेक्स हरिसिंह कुशवाह का है। जिन्होंने मार्किंग के बाद अपना अतिक्रमण स्वयं हटाना शुरू कर दिया। 

वहीं शिवदयाल के मकान पर 14 फिट, लक्ष्मण कुशवाह एक फिट, शुभम मार्केट 11 फिट, विवेक मेडीकल 25 फिट, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरत रावत 10 फिट, बैंक ऑफ इंडिया एटीएम 25 फिट, कार्तिक बीज भण्डार 25 फिट, शर्मा क्लीनिक 25 फिट, कुशवाह इलैक्ट्रीकल्स 25 फिट, धाकड़ ऑटो 25 फिट, अशोक लीलेण्ड 12 फिट, सौ या 19 फिट, गोपाल पंडित शिक्षक 26 फिट, हजारीलाल 22 फिट, सुरेश आहूजा 11 फिट, देवेन्द्र रावत 11 फिट, धीरज रावत 18 फिट, कैलाश रावत 18 फिट, पूरन सिंह रावत 13 फिट, मनीराम रावत 12 फिट, अर्जुन 19 फिट, जय किराना स्टोर हरी बाबू राठौर 11 फिट, श्रीलाल 10 फिट, वशिष्ठ कृषि फार्म 11 फिट, सोहन पाल रामचरण धाकड़ 13, जयगिर्राजी दूध 13 फुट, प्रकाशचन्द्र रावत कॉॅ पलेक्स 15, ऊधम सिंह 19 फुट, भार्गव 19 फुट, कैलाश 18.6 फुट, धीरज 18. 6 फुट, शर्मा जी 17.5 फुट, रामस्वरूप 11 फुट, रामचरण दौलत सिंह 19 फुट सहित अनेकों ऐसे मकान एवं दुकान हैं जिन पर नगर पालिका ने मार्किंग की है। 

ऑपनिंग से पहले ही धरासाई कॉम्प्लेक्स
नगर पालिका द्वारा पोहरी रोड़ पर चिन्हित किए गए अतिक्रमणों में नवनिर्मित कई कॉम्पलेक्स भी शामिल हैं। जो शुभारंभ होने की प्रतिक्षा कर रहे हैं, लेकिन अब यह नवनिर्मित भवन और कॉ पलेक्स अतिक्रमण की चपेट में आ गए हैं। जिससे अब इनका शुभारंभ नहीं हो सकेगा। शुभारंभ के स्थान पर अब यह ध्वस्त होने की कगार पर पहुंच गए हैं। सुनील आहूजा द्वारा इस स्थान पर का पलेक्स बनाया गया जो रंगरोगन होकर उसका शुभारंभ होने वाला था।