देशव्यापी आंदोलन में उमडा किसानों का हुजूम, प्रदेश सरकार पर जडे आरोप

0
शिवपुरी। भारतीय किसान संघ के कार्यालय पहुंचकर किसानों को प्रदेश के मु यमंत्री को आश्वस्त किया था कि किसान हमारे अन्नदाता है और इन्हें मप्र में प्रति हार्स पावर पंजीयन शुल्क जमाकर किसानों के लिए स्थाई विद्युत कनेक्शन देने का वादा किया था किन्तु बिजली कंपनी ने अपनी हठधर्मिता से इस योजना को ही उलट दिया, यहां किसानों को एक से पांच पोल के लिए 55000 हजार रूपये देने पड़ रहे है तो वहीं दूसरी ओर प्याज मण्डी में आड़त के नाम पर किसान लूट रहा है।

प्रदेश का यह छलावा अब बर्दाश्त के बाहर है इसलिए किसान समस्या को लेकर प्रदेश व्यापी आन्दोलन किया गया। यह बात भारतीय किसान संघ के प्रांतीय महामंत्री चन्द्रकांत गौड़ ने जो स्थानीय माधवचौक शिवपुरी पर आयोजित प्रदेशव्यापनी किसान सभा को मु य अतिथि की आसंदी से संबोधित किया। 

इस दौरान मंच पर प्रांत मंत्री पवन शर्मा भाटी के अलावा जिलाध्यक्ष डॉ.अनुराग त्रिवेदी, उपाध्यक्ष कल्याण सिंह यादव (बंटी), जिला मंत्री ागवत दांगी, तहसील अध्यक्ष शेखर रावत, नगर मंत्री राम यादव, नगर अध्यक्ष गणेश तिवारी आदि सहित अन्य किसान पदाधिकारी मौजूद थे। 

इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ.अनुराग त्रिवेदी ने किसानों से आह्वान किया कि वह किसी भी प्रकार का शोषण बर्दाश्त नहीं करें और प्रदेश सरकार ने किसान हित में जो घोषणा कर अपने वादे से मुकरने का काम किया है उसका जबाब किसान देगा, यहां किसान बीते कई वर्षों से सूखे से जूझ रहा है और बिजली कंपनी प्रति हॉर्स पावर 200 रूपये बढ़ोत्तरी कर रही है, बिना जांच किए ही कृषि पंपों पर क्षमता वृद्धि कर दी है किसान के द्वारा लिए गए कनेक्शन के आधार पर बिलिंग की जाए। 

इस अवसर पर डॉ.तुलाराम यादव जिला जैविक प्रमुख, मुरारी लाल धाकड़, युवा वाहिनी अध्यक्ष दीपक पचौरी,प्रदीप शर्मा उपाध्यक्ष, प्रमोद गोस्वामी कोषाध्यक्ष, मंत्री राघवेन्द्र गुर्जर, रूपेश शिवहरे, नरेन्द्र शर्मा, पोहरी अध्यक्ष मुरारी लाल धाकड़, उत्तम सिंह उपाध्यक्ष, कपिल शुक्ला मंत्री, बैराढ़ अध्यक्ष कन्हैया यादव, रामसेवक शर्मा उपाध्यक्ष, भरतसुमन शर्मा मंत्री, बदरवास से अध्यक्ष राजेन्द्र दांगी, उपाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाह, मंत्री मुकेश यादव, कोलारस नगर अध्यक्ष कल्याण सिंह दांगी, केदारनाथ गुप्ता पिछोर, उपेन्द्र यादव, मीडिया प्रभारी राजू यादव, बृज रावत, महेन्द्र यादव फौजी, बद्री यादव करमांज, परशुराम शर्मा, अशोक रावत, कुमेर रातिकिरार, हरीसिंह सतेरिया, दातार यादव रायश्री, मोनू शर्मा भाटी आदि सहित अन्य किसान भाई मौजूद थे। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!