पढि़ए नगर परिषद में दुकान नीलामी में साठ-गांठ का काला सच

शिवपुरी। जिले के बैराड़ नगर पंचायत में दुकानो की नीलामी में साठ-गांठ के चलते बैराड़ न्यू बस स्टेण्ड के मार्केट में सरेआम खुली ऑखों के सामने दुकानें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। खुली दुकान नीलामी मे चली। साठ गांठ नगर परिषद बैराड द्वारा न्यू बस स्टेण्ड मार्केट गाजीगढ़ धौरिया रोड़ बैराड स्थित नव निर्मित आठ दुकानों की नीलामी 24 मई 2016 को की गई।

जानकारी के अनुसार इस नीलामी में पॉच दुकान एससी कोटे में दुकान नंबर 5,12,14,15,19 आरक्षित थी। वहीं तीन दुकान ओबीसी कोटे में दुकान नंबर 13,21,23 को आरक्षित किया गया था।

जिसमें नीलामी में जो बोलियां लगी वो निम्न है एससी कोटे से दुकान नंबर 5 डॉ अशोक मोर्य द्वारा 925000 में खरीदी गई, दुकान नंबर 12 पप्पू बेडिया रूपये 290000, दुकान नंबर 14 पप्पू बेडिया रूपये 295000, दुकान नंबर 15 परमाल जाटव रूपये 270000, दुकान नंबर 19 मीना परिहार रूपये 285000  में नीलाम हुई।

वहीं ओबीसी कोटे से दुकान नंवर 13 रामसिंह पाल रूपये 625000,दुकान नंबर 21 नरेन्द्र रावत रूपये 27000,दुकान नंबर 23 भगवती देवी रावत रूपये 295000 में नीलाम हुई।

जिसमें वोली आवेदन कर्ता कम होने की वजह से आपस मे साठ-गांठ कर 15 नं दुकान व 19 नं दुकान पर केवल दो वोलीदाता थे उन्हे मे आपस मे एक दूसरी दुकान कम वोली पर ले ली इसी प्रकार अन्य दुकानो मे साठ गांठ की वास्तविक वोली 5 नं दुकान ने खोली पोल बाकी दुकाने मे एक दूसरे को लाभ पहुॅचाने मे लगे रहे ।

इनका कहना है
वोली मे दुकानो की कीमत लगभग नौ लाख रूपये आनी थी लेकिन आवेदन कम होने जो रेट आना था वो नही आई। कम वोली बाली दुकानों की नीलामी को निरस्त करने का प्रस्ताव परिषद में रखेंगे और बाकी दुकानों को निरस्त कर पुन: नीलाम करेंगे।

कमलकिशोर शिवहरे
सीएमओ नगर परिषद बैराड़