
जानकारी के अनुसार सुबह चंदेरी रोड़ पर रहोरा होटल के पास चंदेरी की ओर से अपनी बाईक क्रमांक एमपी 33 एमके 2032 से आ रहे सौरभ पुत्र लालाराम जाटव को सामने से पिछोर की ओर से आ रही टाटा सफारी क्रमांक यूपी 93 एआर 4987 के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सामने से आ रही बाईक में टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए झांसी रेफर किया गया जहॉ युवक नेे दिनारा के पास झांसी पहॅुचने से पहले ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।