
बैठक में प्रदेश कांग्रेस के आमंत्रित सदस्य केशवसिंह तोमर तथा जिला कांग्रेस के प्रवक्ता हरवीर सिंह रघुवंशी उपस्थित थे। बैठक में भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीति को लेकर पूरे जिले में ब्लॉक स्तर पर आंदोलन करने की रणनीति पर चर्चा हुई।
चर्चा में तय हुआ कि आज पूरे जिले में किसान सर्वाधिक शेाषण का शिकार हो रहा है। न उसे सूखाग्रस्त होने के बाद भी फसल का उचित मुआवजा मिला, तथा न उसका हक बीमा की राशि मिली। मुआवजा राशि में काफी भ्रष्टाचार अनियमितायें हुई है।
एक ही गांव में दोहरी नीति अपनाई गई है। कांग्रेस पार्टी आंदोलन के माध्यम से सूची सार्वजनिक करने की मांग करेगीं वहीं उसकी खरीद फसल को शासन द्वारा बीज एवं खाद की व्यवस्था सोसायटी स्तर पर नहीं की गई है। किसान को बाजार के हवाले छोड दिया है।
वहीं किसानों के बिजली बिलों में भी बेतहाशा वृद्वि की गई है। और एक सोची समझी रणनीति के तहत भाजपा किसानों पर झूठे बिजली चोरी के प्रकरण बनवा रही है। जितनी बिजली उतनी बिल राषि होना चाहिये तथा अघोशित बिजली कटौती बंद हो, किसानों की फसल हर 6 माह में क यूटर में इन्द्राज हो,आदि किसान एवं मजदूर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पूरे जिले में आंदोलन करेगी।
इस कडी में सर्वप्रथम कोलारस ब्लॉक किसान कांग्रेस द्वारा 28 तारीख मंगलवार को दोपहर 11 बजे तहसील प्रांगण में धरना उपरांत एस.डी.एम कार्यालय का घेराव किया जायेगा। इस आशय की घोषणा बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष धमेंद्र रावत पडोरा ने की।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष शिवपुरी महंतराम रावत ,सरदार केशवसिंह, रामदास बघेल, वीरसिंह लोधी, पूर्व जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय शर्मा , ब्लॉक पिछोर अध्यक्ष रामकृष्ण पाराशर , महामंत्री नरेंन्द्र सिंह सरदार , रवि शर्मा, गौरव नायर, सुमित शर्मा, हरविलास यादव, रमेश रावत, के.एल. राय, दौलत सिंह धाकड, चंदभान सिंह यादव, अजयपाल वैश्य, नन्नू कुषवाह,विकास कुशवाह और जिला मीडिया प्रभारी इमरान अली आदि किसान कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे।