मुकेश रघुवंशी/कोलारस। जब से रजिस्ट्री ऑन लाईन शुरू हुई है तब से रिश्वत का खेल खुले आम जारी है। कोलारस तहसील के उप पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री के स्लॉट बुकिंग के नाम पर जमकर वसूली की जा रही है। जिसके चढोत्तरी साहब के पास पहुच जाती है। उसको रजिस्ट्री का समय दे दिया जाता है।
जानकारी के अनुसार कोलारस तहसील में किसानो को रजिस्ट्री करवाने के लिए रोज-रोज चक्कर लगाने पढ रहे है। एक वकील ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रजिष्टार साहब प्रति रजिस्ट्री एक फिक्स प्रतिशत में पैसा लेते है जो उनके पंसदीदा वकीलो के माध्यम से ही जाता है।
हमारे संवाददाता ने रजिष्टार ऑफिस में जाकर अपनी रजिष्ट्री होने की बाट जो रहे किसानो से कि तो किसानो ने बताया कि सप्ताह में 3 दिन ही साहब आते है। रजिस्ट्री सिर्फ उस की होती है जिसकी रिश्वत साहब के पास पहुंच जाती है। बाकी रजिस्ट्री कराने वालो को लाईट और नेट कनेक्ट ना होने का बहना बना कर भगा दिया जाता है।