शिवपुरी। आरटीओ कार्यालय में अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदकों को चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। विभाग को अब एक ही दिन में लाइसेंस बनाकर देना होंगे। नियम पालन नहीं करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। अब तक विभाग के अधिकारी लाइसेंस के लिए आवेदकों को चक्कर पे चक्कर लगवाते थे। अब इस समस्या से निजात मिल जाएगी।
पहले परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य काम में देरी की वजह से ही एजेंटों को बढ़ावा मिल रहा था। अब आवेदन करने वाले दिन ही लाइसेंस उपलब्ध करवाना होगा। बशर्ते आवेदक ने सभी जरूरी खानापूर्ति कर दी हों। आवेदक तीन बजे तक औपचारिकताएं पूरी करता है तो उसी दिन स्मार्ट कार्ड जारी हो जाएगा। अंतरराष्ट्रीय चालक का आवेदन होने पर नियमानुसार जांच होगी। आवेदन सही पाए जाने पर उसी दिन लाइसेंस जारी हो जाएगा।
लाइसेंस अधिकारी के छुट्टी या टूर पर होने की स्थिति में संबंधित कार्यवाहक अधिकारी आवेदन पत्रों का निस्तारण कर तय समय में लाइसेंस जारी करे। आरटीओ कंग ने बताया ऑनलाइन प्रक्रिया से लाइसेंस अब जल्दी बन जाएंगे। आवेदकों को परेशानी भी नहीं होगी।
टेस्ट में पास होना भी जरूरी
सामान्यत दो तरह के लर्निंग लाइसेंस बनते हैं। एक प्रकार के लिए यातायात नियमों का परीक्षण टच स्क्रीन कियोस्क पर करना जरुरी है। ऐसे मामलों में टेस्ट में पास होने वाले दिन ही लाइसेंस उपलब्ध करवाया जाएगा।
दूसरी श्रेणी में ऐसे लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन आए हैं जिनमें आवेदक को मोटर वाहन अधिनियम 1988 व इसके अधीन बने नियमों के तहत यातायात नियमों के परीक्षण से छूट है। दस्तावेजों की जांच के बाद उसी दिन लर्निंग लाइसेंस जारी किया जाए। परमानेंट लाइसेंस भी तय दिन ही जारी होगा।