शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के पडौरा के पास एक युवक को उसकी सास व सालों ने विवाद के चलते जहर खिला दिया युवक को जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर कर दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पत्नी से झगड़ा करने पर नाराज थे ससुराल वाले राकेश कुशवाह का पत्नी जमना से आए दिन विवाद होता रहता था जिसके चलते मंगलवार की रात जब जमना और राकेश के बीच विवाद हुआ तो जमना अपने मायके चली गई और गुरूवार की सुबह राकेश की सास विद्या व साले सोनू व बंटी कुशवाह उसके खेत पर आए और उसकी मारपीट कर उसे सल्फास खिला दिया