शिवपुरी। शहर कोतवाली के अंतर्गत आने वाली महल रोड़ पर से बीती रात्रि को दो अज्ञात बदमाशों ने एक बाईक सवार युवक को निशाना बनाते हुए उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दे डाला।
पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 392, 11/13 एमपीडीपीएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं। जानकारी के अनुसार फरियादी सुरेन्द्र पुत्र अशोक जैन निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी रोजाना की तरह रात्रि 9:30 बजे बाजार से अपनी बाईक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। तभी महल रोड़ पर दो अज्ञात बदमाशों ने अशोक जैन को रोकर उसके हाथ मोबाईल फोन छिनाकर ले गए जिसकी कीमत लगभग 6500 रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी हैं।