शिवपुरी। शहर की फिजीकल चौकी के अंतर्गत आने वाली करौंदी कॉलोनी में आज सुबह 7 बजे पानी को लेकर दो पक्षों में जमकर लात घूंसे चले जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी संतो बाई पत्नि भरोसा आदिवासी उसका राजकुमार आदिवासी व लड़की मथुरा आदिवासी पानी की टंकी पर पानी भरने आये थे तभी जामवती अपनी दोनों पुत्रियों के साथ वहीं टंकी पानी भरने आ गई।
लेकिन टंकी में नल की टोंटी एक होने के कारण पहले भरने के विवाद को दोनों पक्षों में जमकर मुंहबाद हुआ और मुंहबाद थोड़ी ही देर में लातघूंसों में बदल गया।
इस बात की शिकायत पहले संतोबाई ने फिजीकल चौकी में दी जिस पर से पुलिस ने जामवती व उसकी पुत्री रामसखी, नीलम के खिलाफ धारा 323, 294, 506 का मामला दर्ज कर लिया वहीं दूसरी ओर से जामवती की फरियादी पर से आरोपी संतो बाई, राजकुमार आदिवासी, मथुरा के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर लिया है।