शिवपुरी। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बड़ौरा में एक आदिवासी महिला के साथ उसकी गांव के एक युवक ने बलात्कार की घटना को अंजाम दे डाला। पुलिस ने फरियादी महिला की रिपोर्ट आरोपी के खिलाफ धारा 376, 452, 506, 3,(2)5 एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार (परिवर्तित नाम) ममता पत्नि रघुवीर आदिवासी उम्र 40 वर्ष निवासी बड़ौरा अपने घर में अकेली थी उसका पति गांव में किसी काम से गया हुआ था तभी गांव का ही पप्पू यादव आ धमका और महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला।
जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर जानसे मारने की धमकी देते हुए जाति सूचक गालियां देते हुए वहां से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने फरियादी महिला की रिपोर्ट पर आरोपी पप्पू यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।