शिवपुरी। खबर आ रही है कि शिवपुरी में एनजीओ ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगो की एक टोली ने नौकरी के लिए फर्जी परिक्षाए तक आयोजित करा डाली। बताया जा रहा है कि इस मामले में प्रशासन की गंभीर चूक के कारण सारे के सारे ठग फरार हो गए है।
जानकारी मिल रही है कि इन फर्जी परिक्षा आयोजित कराने की सूचना प्रशासन को समय पर मिल गई थी लेकिन प्रशासन ने परीक्षा स्थल पर पहुचंने में देर हो गई जब तक यह फर्जी ठगो की टोली वह से 5 मिनिट में परीक्षा रद्द करा कर गायब हो गई। जब प्रशासन पहुंचा तो केबल नाम मात्र के छात्र प्रशासन को मिले।
हालाकि प्रशासन ने इस स्कुल को सील कर दिया है। एनजीओ के नाम परीक्षाओ का आयोजित कराने वाली ठगो की टोली अपना ऑफिस बंद कर गायब हो गई। प्रशासन ने इसे भी सील कर दिया है।
एनजीओ द्वारा बेरोजगार युवकों लोगों को नौकरी का लालच देकर हजारों रुपए वसूले ने कारोवार शहर के बीचों बीच स्थित एक स्कूल संचालक द्वारा बेरोजगारों को ठगने का खुला कारोबार शहर के फतेहपुर स्थित सनराइज चिल्ड्रन स्कूल में खेला जा रहा था।
यहां प्रशासन व पुलिस को देखकर स्कूल का स्टाफ तो भाग निकला साथ ही परीक्षार्थी भी भाग निकले लेकिन 7-8 परीक्षार्थी जरूर वहां मिल गए। इन परीक्षाथियों ने कोतवाली पुलिस को धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल एसडीएम ने स्कूल को शील्ड कर कलेक्टर को कार्रवाई के लिए मामला भेज दिया है।
इस संबंध में शिवपुरी एसडीएम रूपेश उपाध्याय का कहना है कि शहरी व एवं ग्रामीण युवा सेवा संस्थान द्वारा बडी सं या में नौकरी के लिए युवकों से फ ार्म भराए गए जिसकी रसीदें भी काटी गई लेकिन बुधवार की दोपहर 3 बजे हम जैसे ही स्कूल में पहुंचे, हमे देखकर स्टाफ व संचालक सभी भाग गए। हमने स्कूल को शील्ड कर दिया है।
एसडीएम रूपेश उपाध्याय को सूचना मिली कि फ तेहपुर स्थित सनराइज चिल्ड्रन स्कूल में बेरोजगार युवकों की एक परीक्षा चल रही है। जहां सुपरवाइजर, फील्ड ऑफिसर, चपरासी व लिपिक बनने के लिए युवकों को झांसे में लेकर परीक्षा आयोजित हो रही है।
सूचना मिलते ही जब एसडीएम ने तहसीलदार एलके मिश्रा व कोतवाली टीआई संजय मिश्रा के साथ स्कूल में छापा मारा तो एसडीएम की गाड़ी देख स्कूल संचालक व स्टाफ भाग गया।
वहीं कुछ परीक्षार्थी पकड़ में आ गए। परीक्षार्थियों का कहना था कि एक शि ट की परीक्षा तो हो चुकी है। अब दूसरी शि ट की परीक्षा होने जा रही थी। जिसे स्थागित कर दिया गया है।
वहीं तहसीलदार एलके मिश्रा का कहना है कि शहरी एवं ग्रामीण युवा सेवा संस्थान नाम के एनजीओ ने जिले के बेरोजगार युवकों से नौकरी के नाम पर बडी सं या में फ ार्म भरवाए गए थे।
तहसीलदार एलके मिश्रा का कहना है कि शहरी एवं ग्रामीण युवा सेवा संस्थान नाम के एनजीओ ने जिले के बेरोजगार युवकों से नौकरी के नाम पर बड़ी सं या में फार्म भरवाए गए थे। युवकों से 450 से लेकर 600 रुपए तक वसूले गए है। जिसकी रसीदे भी परीक्षार्थियों ने दिखाई हैं।