शिवपुरी। समाजसेवी संस्था लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन महिलाओं व युवतियों के लिए स्थानीय वीर सावरकर पार्क में प्रतिदिन सांय 4 बजे से 6 बजे आयोजित किया गया।
इस समर कैंप की प्रभारी लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती सुषमा गोयल, सचिव नीलू जैन, स्नेहलता अग्रवाल के साथ क्लब की अन्य महिला पदाधिकारी व सदस्यों ने योगदान दिया। समर कैंप का समापन गत दिवस किया गया जिसमें अतिथिद्वयों के रूप में लायन्स साउथ के रीजन चेयरपर्सन ला.पवन जैन व लायन्स साउथ अध्यक्ष रविन्द्र गोयल मौजूद रहे।
जिनका स्वागत लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती सुषमा गोयल द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। अपने उद्बोधन में रीजन चेयरपर्सन पवन जैन ने इस समर कै प को सीखने और सिखाने का माध्यम बताया साथ ही आत्मनिर्भर बनाने की अनेकों कलाओं में महिलाओं को पारंगत करने का अनुकरणीय कार्य बताया।
इस कार्यक्रम में लायनेस साउथ ने बताया कि किस प्रकार से घर में अनुपयोगी चीजों को उपयोग में लाया जाए और पुराने मटेरियल को रिसाइक्लिंग कर नया बनाया जाए आदि कई कार्यों को भी करके बताया गया।
इसके अलावा महिलाओं व युवतियों को घर-परिवार में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के स्नैक्स, मिष्ठान, पेय पदार्थ व बच्चो के लिए भी अनेकों प्रकार के स्नेक्स बनाकर उन्हें भी आत्मनिर्भर बनाया जाए जैसी अनेकों विधियों को बताया गया।
समर कैंप में लायनेस मोनिका, अनिता गुप्ता, नीलम अरोरा, वर्षा जैन, लता जैन, अल्का जैन, वीणा जैन, बबीता जैन, संगीता जैन, कविता गोयल, निशा गुप्ता मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रूचि जैन ने जबकि आभार प्रदर्शन सचिव श्रीमती नीलू जैन द्वारा व्यक्त किया गया।