
ऐसी अनुकरणीय सेवा और संस्कारों से मैं स्वयं इतना प्रभावित हॅंू कि इस सेवा कार्य का अवसर मुझे भी प्रदान किया जाए और मैं ऐसी शाखा का सदस्य बनकर गौरान्वित महसूस करना चाहता हॅंू, लायन्स और रोटरी क्लबों के अतिरिक्त अब भारत विकास परिषद ने भी अपने सेवाभावी कार्यों से संस्था को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान दिलाई है।
उक्त वक्तव्य दिए मप्र जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेन्द्र गौतम ने जो स्थानीय परिणय वाटिका में भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के वर्ष 2016-17 की नवीन कार्यकारिणी के दायित्व ग्रहण समारोह को मु य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एस.बी.शर्मा प्रांताध्यक्ष मध्य भारत उत्तर प्रांत ने की जबकि विशिष्ट अतिथि विधायक प्रहलाद भारती व भिण्ड से पधारे इकबाल अली प्रांतीय कार्यशाला संयोजक रहे, शपथ विधि अधिकारी उमेश शर्मा प्रांतीय संगठन मंत्री थे।
इसके अतिरिक्त निवृत्तमान अध्यक्ष हेमंत ओझा, सचिव अतुल सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, नव नियुक्त अध्यक्ष अभय कोचेटा, सचिव संजीव जैन, कोषाध्यक्ष पुनीत भाण्डावत व कार्यक्रम संयोजक विजय जैन मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन आंकाक्षा गौड़ व श्रीमती अनिता सिंह ने संयुक्त रूप से किया जबकि आभार प्रदर्शन नव नियुक्त सचिव संजीव जैन द्वारा व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत मॉं सरस्वती एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्रों पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के साथ हुआ। तत्पश्चात राष्ट्रीय गीत सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने दी जबकि स्वागत गीत श्रीमती सुमिता कोचेटा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में सत्यम शिवम् सुन्दरम् गीत पर नृत्य नाटिका का मंचन कुं.आद्या गोयल द्वारा किया गया। स्वागत भाषण निवृत्तमान अध्यक्ष हेमंत ओझा ने जबकि सचिवीय प्रतिवेदन अतुल सिंह द्वारा दिया गया। जिन्होंने वर्ष 2015-16 में शाखा द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।
भाविप शाखा का परिचय अतिथिद्वय इकबाल अली द्वारा सेवाभावी कार्यों के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में सराहनीय कार्यों के लिए पुरूस्कार भी प्रदान किए गए जिसमें रक्तदाता, भाविप के मीडिया प्रभारी व शाखा के उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागी स मानित हुए।