वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर यशोधरा ने कहा क्या हुआ माखन लाल के कानून का

0
शिवपुरी। क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे में मु य तौर पर जल संरचनाओं के संरक्षण पर जोर दिया ।

अधिकारियों से सवाल किया कि तत्कालीन नपाध्यक्ष माखनलाल राठौर के कार्यकाल में उन्होंने मकान निर्माण की अनुमति के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की अनिवार्यता का कानून बनाया था। उस कानून का क्या हुआ?  उन्होंने नपा अधिकारियों को निर्देशित किया कि मकान निर्माण की अनुमति तब तक नहीं दी जाए जब तक उक्त मकान में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की अनिर्वायता सुनिश्चित न हो जाए। 

जल संरक्षण के लिए जागो फिर एक बार कार्यक्रम की रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कार्यशाला में यशोधरा राजे ने क्लब के पदाधिकारियों से आश्वासन लिया कि वह जल संरक्षण की दिशा में सही भावना से कार्य कर शिवपुरी की विरासत को संजोएंगे। 

जैन मंदिर में वाटर रिचार्जिंग सिस्टम का भी यशोधरा राजे ने शुभारंभ किया। वहीं हैप्पडेज स्कूल के बच्चों द्वारा सिद्ध बाबा स्थल पर आयोजित कार्र्यक्रम में यशोधरा राजे का अंदाज नितांत भावुक और हृदय स्पर्शी रहा। विद्यार्थियों से उन्होंने कहा कि शिवपुरी के समक्ष चुनौतियों का मेरे साथ मिलकर हम एक परिवार की तरह सामना करेंगे। 

यही उन्होंने संकेत दिया कि शिवपुरी को ठीक करने के बाद वह राजनीति से निवृत्त हो जाएगी क्योंकि राजनीति उनका लक्ष्य नहीं है। ग्राम करई में आयोजित ग्राम संसद में यशोधरा राजे ने कहा कि रियासत काल के तालाबों को पुर्नजीवित किया जाएगा। 

यशोधरा राजे आज सबसे पहले महावीर जिनालय और छत्री जैन मंदिर पहुंची यहां जैन समाज से उन्होंने जल संरक्षण की अपील की और कहा कि पानी की एक-एक बूंद कीमती है। 

यशोधरा राजे ने बताया कि सिंध का पानी जनवरी माह तक शिवपुरी आ जाएगा, लेकिन जल की एक एक बूंद कीमती होती है इसलिए जल संरक्षण को हम अपनी आदत बनायें। महावीर जिनालय पर जैन समाज के लोगों ने यशोधरा राजे को बताया कि यहां स्थित एक कुए से आसपास के चार-पांच ट्यूब बैल चार्ज होते हैं और उनमें आज तक पानी नहीं टूटा है। 

यशोधरा राजे ने मंदिर प्रबंधकों से वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की अपील की ताकि बरसात का पानी जमीन में जाकर कुए को रिचार्ज करता रहे। 

इसके बाद यशोधरा राजे विष्णु मंदिर के सामने रोटरी क्लब द्वारा आयोजित जागो फिर एक बार कार्यशाला में पहुंची जहां रोटरी क्लब के अध्यक्ष जिनेश जैन ने उन्हें बताया कि उनकी भावना के अनुरूप रोटरी क्लब ने शहर की 101 जल संरचनाओं के रिचार्जिंग का कार्य हाथ में लिया है और उनका क्लब नागरिकों को जल संरक्षण और अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने के लिए प्रेरित करेगा। 

इसके बाद यशोधरा राजे ने सिद्ध बाबा स्थल पर हैप्पीडेज स्कूल द्वारा आयोजित कार्र्यक्रम में भाग लिया जहां बच्चों ने बताया कि उनके स्कूल ने कई जल संरचनाओं के रिचार्जिंग का कार्य हाथ में लिया है। 

शिवपुरी की विरासत को बचाये रखना हमारा दायित्व है और इस दायित्व में हम सब उनके साथ हैं। इसके बाद यशोधरा राजे ग्राम करई में आयोजित ग्राम संसद में पहुंची। इसके पूर्व उन्होंने 50 लाख रूपए की लागत से बनने जा रहे तालाब का भूमि पूजन किया। 

कलेक्टर ने घोषणा की कि आज से ही मनरेगा योजना के तहत तालाब में काम करने वाले मजदूरों को रोजगार दिया जाएगा। यशोधरा राजे के साथ कार्यक्रम में कलेक्टर राजीव दुबे, एसपी मो. युसुफ कुर्रेशी, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर, एसडीएम रूपेश उपाध्याय, विधायक प्रहलाद भारती, भाजपा नगर महामंत्री हरिओम राठौर, उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, अरूण पंडित, राजकुमार शर्मा, विपुल जैमिनी, पार्षद मनीष गर्ग मंजू, दिलीप मुदगल, तरूण अग्रवाल सहित अनेक भाजपा नेता मौजूद थे। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!