शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र वार्ड नंबर 14 में रहने वाले जिला पंचायत सदस्य दिनेश परिहार ने अपने दो मित्रों के साथ मिलकर उनके घर आधार कार्ड का सर्वे करने आया नगर पंचायत कर्मी प्राण सिंह परिहार की चुनावी रंजिश के चलते मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत पीडि़त नपं कर्मी ने थाने में कर दी है। पुलिस ने दिनेश परिहार सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 341, 323, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
विदित हो कि जिला पंचायत चुनाव के समय वार्ड क्रमांक 8 में दिनेश परिहार और उसके प्रतिद्वंदी उम्मीदवार के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था। इस दौरान प्रतिद्वंदी उ मीदवार का नगर पंचायत कर्मी प्राण सिंह पुत्र करन सिंह परिहार ने भर पूर सहयोग किया था। जिस कारण दिनेश परिहार उससे ईर्ष्या रखता था।
विगत पांच मई को प्राण सिंह कस्बे में चल रहे आधार कार्ड के सर्वे हेतु वार्ड क्रमांक 14 में रहने वाले जिला पंचायत सदस्य दिनेश परिहार के घर पहुंचा जहां दोनों के बीच कहा सुनी हो गई। इसके बाद दिनेश ने अपने दो अन्य मित्रों को वहां बुलाकर प्राण सिंह की पिटाई लगा दी। जिससे प्राण सिंह को चोटें आई।