भैस के कारण सवा घटें लेट हुई इंटरसिटी ट्रैन

0
शिवपुरी। आज सुबह याना और बदरवास के बीच ग्राम सींगाखेड़ी के पास शिवपुरी से भोपाल जा रही इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में एक भैंस फंस गई। जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान ट्रेन आगे नहीं जा सकी। 

जिस कारण ट्रेन में बैठे यात्री गर्मी से परेशान हो गए। भैंस को इंजन से निकालने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन भैंस इंजन में ही फंसी रही। जिसे सवा घंटे की मसक्कत के बाद निकाला गया इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ सकी। 

जानकारी के अनुसार शिवपुरी से भोपाल इंटरसिटी ट्रेन क्रमांक 12198 आज सुबह शिवपुरी स्टेशन से भोपाल के लिए रवाना हुई। जैसे ही ट्रेन बदरवास के आगे ग्राम सींगाखेड़ी पहुंची तो एक भैंस इंजन की चपेट में आ गई। ट्रेन गति तेज होने के कारण भैंस घिसटते हुए इंजन के बीच में फंस गई। जिससे इंजन बंद हो गया। 

अचानक ट्रेन बंद हो जाने से यात्रियों में भयभीत हो गए और देखते ही देखते यात्री ट्रेन से उतर कर नीचे आ गये। तब उन्हें जानकारी लगी की इंजन में भैंस फंसी हुई।

ट्रेन में सफर कर रहे विनोद शर्मा और अभिषेक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया यह घटना सुबह 10:30 बजे घटित हुई। इस दौरान भीषण गर्मी पड़ रही थी। ट्रेन बंद हो जाने से ट्रेन के सारे पंखे बंद हो गए। जिससे यात्री काफी परेशान हो गए। लगभग सवा घंटे बाद इंजन से भैंस को निकाला गया। तब कहीं जाकर ट्रेन आगे बढ़ सकी। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!