शिवपुरी। विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षकों के पद पर पदस्थापना की कार्यवाही पूर्व में चार काउंसलिंग आयोजित कर की गई। इस प्रक्रिया के उपरांत वर्तमान में बीएसी के 16 पद एवं सीएसी के 71 पद कोर्ट प्रकरण सहित रिक्त रह गए है।
उक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति एवं नाम निर्देशन हेतु उच्च श्रेणी शिक्षकों एवं अध्यापकों से आवेदन 18 मई 2016 तक आमंत्रित किए गए है। वर्तमान में संबंधित समस्त प्रकरण माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में विचाराधीन है।
उक्त संपूर्ण प्रक्रिया माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के निर्णय के अध्यधीन होगी।
जिला परियोजना समन्वयक शिवपुरी ने बताया कि विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु ऐसे उच्च श्रेणी शिक्षक एवं अध्यापक जिनकी आयु 49 वर्ष से अधिक न हो, संबंधित के विरूद्ध कोई विभागीय जांच, अपराधिक प्रकरण एवं लंबे समय से लगातार अनुपस्थिति की शिकायत आदि प्रचलित न हो एवं पूर्व में बीएसी एवं सीएसी के पद पर कार्यरत न रहे हो, को प्रतिनियुक्ति एवं नाम निर्देश पर लिए जाने हेतु अपना आवेदन पत्र संबंधित कार्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र में आवश्यक दस्तावेज सहित 18 मई 2016 तक जमा कर सकते है।
निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन पर विषय समूह स्पष्ट तौर पर अंकित किया जाए, प्रतिनियुक्ति एवं नाम निर्देशन की अधिकतम अवधि 04 वर्ष होगी तथा प्रतिनियुक्ति एवं नाम निर्देश की कार्यवाही राज्य शिक्षा केन्द्र से प्राप्त निर्देशो के अनुसार ही की जाएगी।
इसके साथ ही वर्तमान में रिक्त रहे बीएसी के 16 पद एवं सीएसी के 71 पदों की सूची जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी एवं समस्त जनपद शिक्षा केन्द्र के सूचना पटल पर चस्पा की गई है।