शिवपुरी। शिवपुरी के प्यासे कंठो के लिए फटाखे फोडने वाली खबर आ रही है। माधव राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में सिंध जलावर्धन योजना के तहत पाईप लाईन डालने की विधिवत अनुमति आज नगर पालिका को मिल गई है। भोपाल में चीफ बाईल्ड लाईफ वार्डन रवि श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से युक्त अनुमति पत्र उपयंत्री केएम गुप्ता ने प्राप्त किया। उक्त अनुमति वन्य प्राणी वोर्ड की अनुशंसा और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को ग्राह करते हुए दी गई है।
अनुमति पत्र में कहा गया है कि 21 जनवरी 2015 को वन्य प्राणी वोर्ड ने नेशनल पार्क क्षेत्र में पाईप लाईन डालने की अनुशंसा की थी और उस अनुशंसा पर विचार करते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने पांच अक्टूबर 2015 और 12 अप्रैल 2016 के आदेश में अनुशंसा स्वीकार करने का आदेश दिया था।