शिवपुरी। जिले के कोलारस थाने के अंतर्गत ज्ञानी शंकर कालोनी में बाप बेटे ने बिधुत कर्मचारी को छत से ढक्का मार दिया जिससे बिधुत कर्मचारी गभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर दो बजे के लगभग फरियादी जेई ऐके श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ रूटीन चेकिंग के लिए ज्ञानी शंकर कालोनी गए हुए थे । तभी आरोपी कैलाश नामदेव के घर की रीडिंग लेने के लिए अपने साथी कर्मचारी अजय सोनी के साथ मीटर की रिंडिग लेने लगे रीडिंग लेने के बाद इनकी सर्विस लाइन चेक करने कर्मचारी अजय सोनी को को छत पर चढ़ा दिया ।
अजय सोनी ने ऊपर देखा तो सर्विस लाइन में कट लगाकर विधुत चोरी कर रहे है । इसी बात को लेकर अजय सोनी का कैलाश नामदेव से विवाद हो गया। विवाद के बाद की बाप बेटे ने अजय सोनी की पहले मारपीट कर और अजय को छत पर से ढक्का मार दिया ।
जिससे विधुत कर्मचारी गभीर रूप से घायल हो गया जिसे कोलारस स्वास्थ केंद्र इलाज के लिए भर्ती कराया गया कोलारस पुलिस ने फरियादी जेई श्रीवास्तव की शिकायत पर आरोपी कैलाश नामदेव व पुत्र देवेंद्र नामदेव पर शासकीय कार्य में बाधा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।