शिवपुरी। शिवपुरी नगर सिंध जलावर्धन योजना समय पर पूर्ण होने से पानी के लिए हाहा-कार मच रहा है। अभी तक पानी के लिए सड़को पर खून बहने के समाचार आ चुके है अब सरकारी पानी को दिन दहाड़े जनता द्वारा लूटने की खबर भी आ गई है।
शहर में पीने का पानी न मिलने से परेशान 100 लोगों की भीड़ ने पानी का टैंकर लूट लिया। बाद में पानी लुटने की शिकायत लेकर वार्ड क्रंमाक 11 की महिला पार्षद नीलम बघेल थाने पहुंंची तो वार्ड के लोग भी उनकेे खिलाफ थाने पहुंच गए।
लोगों का कहना था कि उनकेे यहां कई दिनों से पानी नहीं आया और पार्षद सुन नहीं रही थीं। इधर पानी से भरा टैंकर खाली होने के बाद अनजान श स ने नपा के पेयजल प्रभारी को फोन लगाकर यह भी कहा कि तुम्हारा पानी का टैंकर लुट गया है।
वार्ड क्रमांक 11 लक्ष्मीबाई रोड पर रहने वाले रिंकू, सुरेंद्र राठौर, और इस्माइल खान ने बताया कि पिछले 10 दिनों से हमारे इलाके में पार्षद पानी नहीं भेज रहे थे। इस संबंध में कई बार पार्षद और नपा के कर्मचारियों को कहा गया लेकिन कोई सुन ही नहीं रहा था।
हम लोग बूंद-बूंद पानी को मोहताज थे। नपा हमारे वार्ड में पानी के टैंकर भेज रही थी, उन्हें पार्षद अपने चहेते लोगों के घर भिजवा रही थीं। आखिर पानी के इतने टैंकर जा कहां रहे हैं। इसलिए लोगों में गुस्सा भी था।
ऐसे लूटा गया टैंकर
वार्ड वसियों ने तय किया कि वार्ड से जो भी टैंकर गुजरेगा हम सब लोग उसे रोककर खाली करा लेंगे। हम लोगों ने सामूहिक रुप से बीच सड़क पर अपने पानी के ड्रम पहले से ही रख दिए थे। और जैसे ही टैंकर आया हमने उसे रोक कर सारा पानी भर लिया इसमें कुछ भी गलत नहीं हैं। हम लोगों को पानी नहीं मिलेगा तो हम क्या करेंगे।
घटना के बाद स्थानीय लोग रिंकू, फेमिला बानो, राजू आदि भी थाने में पार्षद के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने पहुंच गए। इससे पहले पार्षद नीलम बघेल ने भी वार्ड के करीब 4 से 5 लोगों को पानी लूटने वाला बताते हुए लिखित शिकायत दी, हालांकि पुलिस ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है।
लोग पानी के लिए कर रहे हैं बदनाम
हमारे यहां पर्याप्त पानी सप्लाई हो रही है। नपा से कुल 6 टैंकर प्रतिदिन मिल रहे हैं। विधायक जी के दो टैंकर भी वार्ड में शुरु हुए हैं पानी की कमी नहीं हैं। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व हमें बदनाम करने के लिए टैंकर लूट रहे हैं।
नीलम बघेल,वार्ड पार्षद 11