शिवपुरी। राज्य सरकार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा घटा दी है। अब उनकी सिक्यूरिटी में पांच के बजाय मात्र दो गार्ड तैनात रहेंगे। सिंधिया की सुरक्षा घटाए जाने से जहां उनके समर्थक कांग्रेसियों में आक्रोश है वहीं सिंधिया ने यह कहकर मामले से किनारा कर लिया है कि मैं छोटी राजनीति में नहीं पड़ता।
वहीं सिंधिया की सुरक्षा घटाए जाने पर युवक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शर्मा का कहना है कि प्रदेश सरकार सिंधिया की बढ़ती लोकप्रियता और मप्र में बढ़ती सक्रियता से घबरा रही है।इसलिए इस तरह की ओछा व घटिया निर्णय लिया है। वहीं जिला कांग्रेस महामंत्री राकेश जैन आमोल का कहना है कि सिंधिया की लोकप्रियता से चिढ़कर सरकार इस तरह का कृत्य कर रही है।
मैं इस तरह की छोटी राजनीति नहीं करता
यह देखना मेरा काम नहीं है कि सिक्योरिटी घटी है या बढी। मैं छोटी राजनीति नहीं करता। प्रदेश सरकार को तय करना है कि किस व्यक्ति को कितनी सुरक्षा की जरूरत है। उन्हें कुछ लगा होगा तभी तो उन्होंने सुरक्षा कम कर दी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद गुना-शिवपुरी