शिवपुरी कलेक्टर और एसपी को मानव अधिकार का नोटिस जारी

शिवपुरी। मानव अधिकार आयोग ने जेल में हुई कैदी की मौत और सिचाई विभाग के टेक्नीशियन की मौत के मामले में कलेक्टर और एसपी को नोटिस जारी किए हैं। दोनों ही मामलों को संज्ञान में लेते हुए आयोग ने पहले तो मामला दर्ज करने की कार्रवाई की और फिर एसपी कलेक्टर को नोटिस दिए हैं। 

मप्र मानवाधिकार आयोग के कॉर्डिनेटर आलोक एम इंदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जेल में कैदी भोला की मौत और सिंचाई विभाग के टेक्नीशियन उपेंद्र सिंह चौहान के मामले में प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार लापरवाही बरती गई है। 

इस संबंध में शिवपुरी की मीडिय़ा ने खबरे भी प्रकाशित की थी। इन खबरो के आधार पर मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए  भोपाल स्थित द तर से कलेक्टर शिवपुरी राजीव दुबेए और एसपी मोह मद यूसुफ कुर्रेशी को नोटिस भेज कर जवाब मांगा गया है। 

जिले के कॉर्डिनेटर आलोक इंदौरिया का कहना है कि मानव अधिकार आयोग ने इस केस को रजिस्टर्ड कर लिया है। और अब इस मामले में कोर्ट से सुनवाई होगी। यदि इन दोनों मौतो में शासन सतर से लापरवाही पाई जाती है तो मृतकों को परिजनों को 4 लाख रुपए आयोग दिलवाएगा। 

यह पूछा है आयोग ने 
आयोग ने कलेक्टर और एसपी से पूंछा है कि आखिर मौते हो कैसे गईं। और सरकारी मशीनरी तक क्या कर रही थी।