
न्यायिक जांच के लिए आज मु य न्यायिक मजिस्ट्रेट डीएल सोनी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कराया गया।
जेलर श्री पाण्डेय ने बताया कि बल्लू लोधी चैक बाउंस के मामले में विचाराधीन था। उनके अनुसार वह कैदी अक्सर सोच बिचार करता था और चिंतामग्न रहता था। कल शाम अचानक उसे उल्टी दस्त होने लगे और हालत बिगडऩे पर उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मृत्यु हो गई।
उनके अनुसार मौत का सही कारण तो पीएम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा, लेकिन प्रथम दृष्टि में ऐसा लगता है कि शायद हार्टअटैक से उसकी मौत हुई है। लेकिन प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मृतक कैदी बल्लू लोधी के मुंह से खून आ रहा था।
सुबह तक कैदी जेल में स्वस्थ था: जेल डॉक्टर
जेल डॉक्टर जेसी शर्मा का कहना है कि कल सुबह जेल में वह कैदियों के स्वास्थ परीक्षण हेतु गए तो उन्हें वहां कोई कैदी बीमार नहीं मिला। इससे स्पष्ट है कि मृतक बल्लू लोधी सुबह तक पूरी तरह स्वस्थ था।
जमानत मांगते तो मुचलके पर भी छोड़ देते: सीजेएम
पीएम हाउस पर मृतक बल्लू लोधी के पिता वृन्दावन लोधी से मु य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री डीएल सोनी ने पूछा कि मृतक की उन्होंने जमानत क्यों नहीं कराई। इस पर मृतक के पिता ने कहा कि घर के सभी लोग कटाई में व्यस्त हो गए थे। इस कारण जमानत नहीं कराई। सीजेएम सोनी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए कहा कि यदि परिवार का कोई भी सदस्य कोर्ट में आ जाता और जमानत देने के लिए कोई जमानतदार भी नहीं मिलता तो उसे मुचलके पर छोड़ देते।