शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षैत्र में नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम टोड़ा में गुरुवार की सुबह 3 बजकर 30 मिनिट पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते कृष्णा ढाबे पर पहुंच कर फायरिंग की घटना को अंजाम दे डाला। जिसमे ग्राम टोडा के पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच के ससुर एवं होटल संचालक सहित नौकर को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए बताया जाता है कि होटल संचालक से आरोपियों का पूर्व से ही विवाद चला आ रहा है ।
जानकारी के अनुसार कई वर्षों से चली आ रही रंजिश के चलते अभी हाल ही में हत्या के मामले में जमानत पर रिहा होकर आए ग्राम टोड़ा करैरा निवासी भगवान सिंह यादव को ग्राम के 7 लोगों ने सुबह के समय तब गोली मार दी जब वह अपने चिन्नोद स्थित ढाबे पर सो रहा था।
तभी होटल पर भगवानसिंह यादव अपने साथी जीतू, अंकित, ठाकुरदास, सुरेश, सुनील, कप्तान, भद्दा यादव आदि के साथ आया और गोली चलाने लगे जिसमे से एक गोली भगवान सिंह की छाती में लगी और पास में ही सो रहे होटल के कर्मचारी सुरेन्द्र भाटिया को भी गोली लग गई गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग होटल की तरफ आने लगे उनको आता देख आरोपी वहां से भाग खड़े हुए गांव वालो द्वारा डायल 100 को घटना की सूचना दी गई जिस पर से मौके से घायलों को लेकर करैरा पुलिस अस्पताल आई और हालात गंभीर देखते हुए यहां से घायलो को जिला चिकित्सालय शिवपुरी रैफर कर दिया गया। करैरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है ।
इनका कहना है
गुरुवार सुबह की घटना है कि कृष्णा ढावे पर फायरिंग के दौरान दो लोग गोली लगने से घायल हुए हैं। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। घायलों को जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है हमारे द्वारा आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
हुकुम सिंह यादव
थाना प्रभारी करैरा