शिवपुरी। जिले के कोलारस पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बैरसिया निवासी ग्यासी की पुत्री रवीना उम्र 20 वर्ष जो कि 28 अपे्रल को रात्रि 8 बजे के करीब घर से शौच के लिये निकली थी जिसको आस पास रिश्तेदारों में खोज बीन करने के बाद बीते रोज लड़की के पिता ग्यासी ने कोलारस पुलिस थाने आकर अपनी शिकायत दर्ज कराई कोलारस पुलिस ने गुमसुदगी क्रमांक-10-16 दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
घटना के बाद कोलारस पुलिस यह तथ्य जानने की कोशिश कर रही है कि बालिक लड़की किसी के साथ कहीं चली गई है अथवा कोई जवरदस्ती ले गया है। इन बिंदुओं की जांच एवं लड़की के वापिस लौटने के उपरांत वयानों के आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही करने की बात कह रही है।