शिवपुरी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज व महाराजा अग्रसेन समिति शिवपुरी द्वारा 8 मई को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर शहर की मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला में 8 मई को सुबह 10 बजे से आरजेएन अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल ग्वालियर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इसमें ग्वालियर व दिल्ली के डॉक्टर अपनी नि:श़ुल्क सेवाएं देंगे।
ब्लड प्रेशर, शुगर, ह्दय रोग व आंखों का भी होगा चेकअप व इलाज
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष भरोसीलाल गुप्ता व अग्रसेन समिति के राकेश गर्ग टिल्लू व रामेश्वर गुप्ता ने बताया कि शिविर में रविवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ग्वालियर व दिल्ली के डॉक्टर मरीजों की जांच व उपचार करेंगे। इस दौरान नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों को परामर्श सहित ब्लडप्रेशर, शुगर, हार्ट डिसीज व आंखों के रोगियों की जांच कर इलाज मुहैया कराया जाएगा। इस मौके पर अग्रसेन परमार्थ सेवा महिला समिति की अध्यक्ष अंजली गुप्ता व संयोजक रेणु सिंघल ने शहर व अंचल वासियों से शिविर का लाभ लेने का आग्रह किया है।