शिवपुरी। ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत पदीय दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वाहन में गंभीर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता व शासन निर्देशों की अवहेलना किए जाने पर जिला पंचायत के मु य कार्यपालन अधिकारी शिवपुरी श्री डी.के.मौर्य द्वारा पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत करैरा, सचिव ग्राम पंचायत दिहायला एवं सचिव ग्राम पंचायत खैराघाट को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए है।
ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत अवकाश लिए बिना कार्य स्थल पर अनुपस्थित रहने, पदीय दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वाहन में गंभीर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता व शासन निर्देशों की अवहेलना किए जाने पर पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत करैरा श्री चतुर्भुज आर्य को, ग्राम पंचायत दिहायला जनपद पंचायत नरवर के सचिव श्री मनोहर सिंह रावत एवं ग्राम पंचायत खैराघाट जनपद पंचायत करैरा सचिव श्री मानसिंह लोधी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 13 मई 2016 को जिला पंचायत कार्यालय शिवपुरी में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।