शिवपुरी कलेक्टर श्री राजीव दुबे के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर द्वारा आज प्रातः 10.45 बजे से प्रातः 11.05 बजे तक लोक निर्माण विभाग शिवपुरी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 38 शासकीय सेवक अनुपस्थित पाए जाने पर आधे दिवस का वेतन का काटा जाकर भविष्य के लिए संचेत करते हुए कलेक्टर कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए।
अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर द्वारा आज प्रातः 10.45 बजे लोक निर्माण विभाग शिवपुरी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जिसमें 11 शासकीय सेवक अनुपस्थित पाए गए तथा प्रातः 11.05 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किए जाने पर 27 शासकीय सेवक अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध आधे दिवस के वेतन काटे जाने निर्देश दिए है।