शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि जिले के रन्नौद थाना क्षैत्र के सू ााराजपुर में एक टेक्ट्रर के पलट जाने से टेक्ट्रर में सवार 4 लोग दब गये। जिसमें एक किशौरी ने मौके पर ही दम तोड दिया। पुलिस ने मामला जॉच में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार रन्नौद थाना क्षेत्र के सूखाराजपुर निवासी एक परिवार टेक्ट्रर में सबार होकर अपने खेत पर जा रहा था। तभी ड्रायवर अमरसिंह लोधी उम्र 19 वर्ष ने तेजी और लापरवाही से टेक्ट्रर चलाते हुए टेक्ट्रर पलट दिया। जिसमें सबार किशोरी भारती लोधी पुत्री अरविन्द लोधी उम्र 15 वर्ष ने मौके पर ही दम तौड़ दिया। वही टेक्ट्रर चालक अमरसिंह लोधी और रंजना पुत्री तूफान लोधी टेक्ट्रर के नीचे दबे रहे। जिन्हें ग्रामीणों ने बड़ी ही मशक्त के बाद निकाला । घायलों को डायल 100 ने कोलारस चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहॉ घायलो की नाजुक हालात को देखते हुए जिला चिकित्यालय रैफर कर दिया है।