कोलारस। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा चौकी के अंतगर्त आने बाले साखनौर रोड़ पर आदिवासी बस्ती में एक युवक को शराबी ने कूट दिया। पुलिस ने दोनो पक्षों की रिपौर्ट पर क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह अंकेश पुत्र प्यारे रघुवंशी उम्र 19 वर्ष अपनी बाईक से मजदूर लेने साखनौर की आदिवासी बस्ती में गया हुआ था। तभी रास्ते में द्वारिका परिहार शराब के नशे में धुत्त मिल गया और मजदूर न ले जाने की कहने लगा।
इसी बात को लेकर दौनो में विवाद हो गया। शराबी द्वारिका ने अंकेश की जमकर कुटाई कर दी। अंकेश ने उक्त घटना की सूचना अपने बडे भाई गिर्राज को दी। जब गिर्राज ने पहुॅच कर शराबी द्वारिका की कुटाई कर दी।
द्वारिका पास में ही स्थित अपने घर से फरसा उठा लाया और दोनो भाईयो को फरसा मार दिया। जिससे वह घायल हो गये। पुलिस ने कॉस मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।