शिवपुरी। जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा के विनयप्रताप पुत्र मुकेश रघुवशी का चयन जवाहर नवोदय की परीक्षा में होने पर लुकवासा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। जवाहर नवोदय की परीक्षा में लुकवासा से 80 छात्र परीक्षा में बैठे थे जिसमें से अकेले विनय प्रताप का चयन हुआ है। विनय के पिता किसान है और लुकवासा में ही रहकर पत्रिकारिता करते है। विनयप्रताप सिंह रघुवशी का नवोदय में चयन
5/04/2016
0
शिवपुरी। जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा के विनयप्रताप पुत्र मुकेश रघुवशी का चयन जवाहर नवोदय की परीक्षा में होने पर लुकवासा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। जवाहर नवोदय की परीक्षा में लुकवासा से 80 छात्र परीक्षा में बैठे थे जिसमें से अकेले विनय प्रताप का चयन हुआ है। विनय के पिता किसान है और लुकवासा में ही रहकर पत्रिकारिता करते है।
Tags