
जानकारी के अनुसार बल्लू पुत्र वृंदावन खटीक उम्र 42 साल पिछोर विधानसभा के ग्राम काली पहाड़ी का रहने वाला था यह कैदी चैक बाउंस के मामले में विचाराधीन था। जेल प्रशासन का कहना है कि उसकी मौत बीमारी की बजह से हुई है और आज शाम का उसे उल्टी दस्त हो गए। उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण तत्काल अस्पताल सरकारी अस्पताल ले जाया गया, और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
वही दूसरी और जेल के डॉ.जेसी शर्मा का कहना है कि दोपहर में चैकअप करने गया था तब कोई भी मरीज जेल मेें नही था और अभी यह कैदी अस्पताल में मृत अवस्था में ही आया है।
बताया गया है कि उक्त कैदी के शरीर पर मारपीट के निशान है। और उसके मुंह से खून भी आ रहा था, इसके साथ मारपीट की गई। उक्त कैदी की मौत जेल प्रशासन की मारपीट के कारण हुई है या कैदीयों के आपस में मारपीट हुई है यहां जांच का विषय है।