शिवपुरी। जिले के कोलारस कस्बे में बीते रात्रि शराबी द्वारा राष्ट्रपति पुरूस्कार सेे स मानित शिक्षक के साथ उस समय मारपीट कर दी जब वह आगरा से लौटकर अपने घर जा रहा था तभी शराबी चंचल पाठक ने मारपीट कर दी। इस बात की शिकायत शिक्षक ने कोलारस थाने में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति पुरूस्कार से स मानित सेवानिवृत्त शिक्षक रमेशचन्द्र भट्ट अपने ड्रायवर हुकुम सिंह कोली के साथ आगरा से अपनी टवेरा वाहन में सवार होकर आ रहे थे तभी कोलारस कस्बे में अपने घर की गली में मुड़ते समय सामने से शराब के नशे में धुत्त चंचल पाठक आ गया और अभद्रता करने लगा।
जब विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गया और गाड़ी में पत्थर मार दिया जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए और शिक्षक रमेशचन्द्र भट्ट सहित उनका ड्रायवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे उपचार हेतु कोलारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने फरियादी शिक्षक की रिपोर्ट पर से मामला संज्ञान में ले लिया है।