बंगलौर आयकर विभाग के नोटिसों से परेशान है जिले के सहायक शिक्षक

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में आज कल स्कूली शिक्षा विभाग के सहायक शिक्षक बेहद परेशान हैं और दुखी हैं उन्हें बंगलौर आयकर विभाग से निरंतर नोटिस प्राप्त हो रहे हैं कि आयकर भरा जाए। 

शिक्षक नेता डीके माहेश्वर, भागचंद खटीक, आरसी भार्गव, बी चौरसिया, एस कुशवाह आदि ने बताया कि जिले के समस्त सहायक शिक्षक संकुलों के माध्यम से अपनी आयकर विवरणी भर देते हैं और जिले के संकुल प्राचार्य सभी सहायक शिक्षकों का इनकम टेक्स आयकर विभाग को नियमित जमा कर देते हैं। 

किन्तु फिर भी आयकर विभाग बंगलौर कार्यालय से निरंतर सहायक शिक्षकों को नोटिस प्राप्त हो रहे हैं। जिससे जिला शिवपुरी के सहायक शिक्षक बेहद परेशान तथा दु:खी है। सहायक शिक्षकों ने भारत सरकार से वित्त एवं कर मंत्री अरूण जेटली से मांग की है कि हमें आयकर विभाग से नोटिसों से बचाया जाए। 

क्योंकि हम वेतन से अपने बच्चों का भरण पोषण कर रहे हैं। जबकि आयकर विभाग को नोटिसों के लिए पूंजीपति तथा क्रीमिलेयर के लोग ही काफी हैं। पीएम मोदी ने कहा था कि अच्छे दिन आयेंगे तो आम जनता को राहत महसूस हुई थी। किन्तु आयकर विभाग के रवैये से गरीब कर्मचारी परेशान हैं।