
मुख्यमंत्री ने 'ग्रामोदय से भारत उदय' अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि कुछ जिलों ने उल्लेखनीय नवाचार किये हैं। उन्होंने जिलों के कलेक्टरों को बधाई देते हुए भिण्ड, दतिया, देवास, मुरैना, ग्वालियर और शिवपुरी जिलों का उल्लेख किया। मुरैना जिले में गाँव के बुजुर्ग व्यक्ति का सम्मान करने की शुरूआत की गई है। शिवपुरी में आबादी के पट्टों को बाँटने का नवाचार किया गया है। श्योपुर में स्प्रिंकलर बाँटने और ग्वालियर में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग का काम अच्छा हुआ है। रायसेन में लोगों ने तय किया था कि जब तक उनका गाँव खुले में शौच से मुक्त नहीं हो जाएगा, जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे।