
जानकारी के अनुसार दिनारा थाना क्षेत्र के कुमरौआ गॉव में पानी भरने गॉव के बाहर कुए पर गई रायश्री यादव उम्र 36 वर्ष शिवम यादव उम्र 12 वर्ष गौरीशंकर यादव उम्र 12 वर्ष बावूलाल प्रजापति उम्र 40 वर्ष और ज्योति प्रजापति पानी भरने गई हुई थी।
तभी पानी भरने के दौरान तेज आवाज के साथ बिजली गिरने से पानी भर रही महिला सहित दो बच्चे और एक बच्ची घायल हो गई। जिन्हे उपचार के लिए करैरा उपस्वास्थय केन्द्र में भर्ती कराया गया जहॉ घायलो की गंभीर हालत का देखते हुए जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया जहॉ सभी की हालात गंभीर बनी हुई है।