शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भदौरनी में एक नवविवाहिता को दहेज न देने के कारण उसके पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीडि़त महिला ने इसकी शिकायत पोहरी थाने में दर्ज कराई जहां पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मीना निवासी सांपरारा की शादी भदरौनी निवासी मंगल सिंह जाटव के साथ एक वर्ष पहले हुई थी। तब से अभी तक आरोपी मंगल आये दिन मीना को शराब पीकर मारपीट करता और दहेज में पल्सर गाड़ी की मांग था।
कल आरोपी मंगल ने शराब के नशे में धुत्त होकर महिला मीना के साथ मारपीट कर दी। महिला ने इस बात की शिकायत पोहरी थाने में दर्ज कराई जहां पुलिस ने आरोपी मंगल जाटव के खिलाफ धारा 498 ए, 294, 323, 506 बी 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।