शिवपुरी। साहब! हरीपुर गांव के 5 लोगों ने मिलकर मेरी पुत्री का 11 दिन पहले अपहरण कर लिया है। तब से उसका कोई अता.पता नहीं चला है। अपहरण करने वाले अभी भी खुलेआम घूम रहे है।
और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। यह फरियाद कोलारस तहसील के ग्राम हरीपुर निवासी धनियाबाई पत्नी हरनाम बाथम ने एसपी यूसुफ कुर्रेशी से बात करते हुए कही।
धनियाबाई केवट का कहना है कि 23 अप्रैल की रात 11 बजे उसकी 13 वर्षीय पुत्री आंगन में उसके साथ सो रही थी। तभी गांव के आरोपी चिटुआ, देवीसिंह पुत्र लल्लू, चिटुआ का जीजा हल्के, इंदरभान व सीताराम पुत्र पन्नालाल उसकी लड़की को जबरन घर से अगवा कर जीजा हल्के के घर कोलारस ले गए।
पीडि़ता का कहना है कि 24 अप्रैल को जब वह कोलारस थाने पहुंची तो पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की।
जब उसके रिश्तेदारों ने 181 सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई की तब तीन दिन बाद पुलिस ने उसकी पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की है। लेकिन पुलिस ने उसके बताए अनुसार सभी आरोपियों के नाम एफ आईआर में दर्ज नहीं की है। बल्की सिर्फ एक आरोपी चिटुआ के नाम से रिपोर्ट दर्ज की है। अब आरोपी उसको धमका कर बयान बदलने और शिकायत न करने की धमकी दे रहे हैं।