तैयार है जल संकट से निबटने 100 करोड का प्लान

0
शिवपुरी। जल के संकट से पूरा जिला इस समय जूझ रहा है। प्लान तैयार किए जा रहे है कि इससे कैसे निबटा जाए,कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। व्हीआईपी क्लब द्वारा व्हीआईपी पार्टियो में विचार मंथन चल रहा है। इसके बाद प्रशासन पूरे 100 करोड रू जल संकट से निबटने के लिए एक लार्ज प्लान तैयार किया है। जिसे स्वीकृती के लिए भोपाल भेजा जा रहा है। 

बताया जा रहा है कि इन 100 करोड़ की लागत से जिलेभर में नए तालाब, स्टाप डेम व मेढ बंधान बनवाएंगे। वहीं पुरानी जल संरचनाओं का मेंटेनेंस भी होगा। 9 योजनाओं को तैयार कर अधिकारियों ने पांच साल की कार्ययोजना के साथ 21 हजार 193 जल संरचनाओं के निर्माण का लक्ष्य रखा था। लेकिन बजट के अभाव में यह कार्ययोजना कब प्रारंभ हो सकेगी, इसका अंदाजा अफसर भी नहीं लगा पा रहे हैं। 

फिर जिंदा होगें वाटर शेड, 12 करोड का प्लान 
जिले में एक बार फिर से पानी बारिश का पानी रोकने के लिए वाटर शेड संरचनाएं बनाने के लिए 12 करोड़ 57 लाख रुपए का बजट मांगा है। गौरतलब है कि जिले में वर्ष 2008 से लेकर 2010 तक कुल 22 परियोजनाएं वाटर शेड की संचालित हुईं हैं। 

इनमें परियोजनाओं के निर्माण पर करीब 50 करोड़ रुपए जलसमाधि ले चुके है।  ऐसे में पुरानी जल संरचनाओं को पुर्नजीवित करने के बजाए नई जल संरचनाओं का निर्माण कितना सफल होगा देखने लायक रहेगा। 

वॉटर शेड, आरईएस व मनरेगा को करना है काम 
9 जल संरचनाओं के इस जलाभिषेक अभियान में 21193 जल संरचनाओं को निर्मित करने के लिए वॉटर शेडए मनरेगा और आरईएस को मिलकर काम करना है। इसमें वॉटर शेड और मनरेगा में जिला पंचायत को पैसा खर्च कर जल संरचनाओं का निर्माण करना है। जबकि अन्य संरचनाओं पर आरईएस को काम करना होगा। 

प्लान तैयार है, स्वीकृति के लिए शासन को भेजेंगे 
अभी हमने प्लान बना लिया है और शासन के पास स्वीकृति के लिए भेजा है। यह प्लान अगले 4 से पांच सालों के जल संकट को दूर करने के लिए बनाया गया ह। हम बारिश के पानी को जमीन में रोकने और उसका ग्राउंड वॉटर को रीचार्ज करने की तरफ ध्यान दे रहे हैं। 
सुरेंद्र शरण, अधर्वयू, पीओ जिला पंचायत 

कुल जल संरचनाएं 
नए तालाब 200 
तालाब गहरीकरण 412 
स्टॉप डेम नए 19 
स्टॉप डेम मर मत 18 
लघु तालाब 1000 
हैंडपंप पिट 8000 
मेढ बंधान 11000 
कंटूर ट्रेंच 144 
निजी भूमि तालाब 400 
कुल संरचनाए 21193 

प्लान तैयार है, स्वीकृति के लिए शासन को भेजेंगे 
अभी हमने प्लान बना लिया है और शासन के पास स्वीकृति के लिए भेजा है। यह प्लान अगले 4 से पांच सालों के जल संकट को दूर करने के लिए बनाया गया ह। हम बारिश के पानी को जमीन में रोकने और उसका ग्राउंड वॉटर को रीचार्ज करने की तरफ ध्यान दे रहे हैं। सुरेंद्र शरणए अधर्वयू,पीओ जिला पंचायत 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!