शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि जिले सुभाषपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत एक कंटेनर और वैगनार गाडी में भिंडत हो गई है। इस घटना में 3 लोगो की मरने की खबर आ रही है।
जानकारी के अनुसार सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में एबीरोड पर एक कटेंनर क्रमांक एचआर 38 ने गुना से ग्वलियर की ओर जा रही एक वैगनार कार क्रमांक एमपी 08-व्ही 7294 मेें जोरदार टक्कर मार दी जिसमें तीनो लोगो की मौत घटना स्थल पर हो गई।
बताया जा रहा है इस घटना में गुना के उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य रमेश पांडे और उनके पुत्र अभिनव पांडे सहित कार में बैठे दयानंद अययर की मौत मौके पर ही हो गई है।
जानकारी यह भी आ रही है कि इस टक्कर में वैगनार कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और स्थानीय नागरिको ने इन मृतको की लाशो को बडी बुश्किल से बहार निकाला है।