
जानकारी के अनुसार सिरसौद निवासी चंदा पत्नि अर्जुन लोधी ने 7 दिन पूर्व दो जुड़वा बेटो को जन्म दिया एक नाम लव और दूसरे का नाम कुश रखा गया। आज सुबह लव का शव संदिग्ध परिस्थितियोंं में घर में बने पानी की होद में पड़ा मिला।
ग्रामीणो की सूचना पर अमोला थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह कुशवाह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचें और शव का पीएम कराकर मर्गकायम कर लिया गया है। पुलिस के माने तो परिजन बच्चें की मौत पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे है।
और मृत बच्चे की मां ने बयान दिए है उस पर पुलिस तो क्या कोई बहरा भी विश्वास नही करेगां। लव की मां चंदा का कहना है कि रात को जब वह सो रही थी तभी एक महिला आई और उसके दोनो बच्चों को ले गई और और वह कुछ नही कर सकी।
सुबह बच्चा घर के बहार बनी होद में मृत अवस्था में मिला। हालाकि इस कहानी पर विश्वास पुलिस भी नही कर रही। वही बच्चे का शरीर नीला हो गया। पुलिस का कहना है कि किसी जहरीले कीड़े के काटने से बच्चे की मौत हुई है।
पुलिस का यह भी कहना है कि अभी इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा और पीएम रिर्पोट और परिजनो के बयान के बाद ही इस मामले में निष्कर्ष निकलेगां। दबी जुबान में यह भी बात सामने आ रही है कि इस मामले में बच्चे की मां की लापरवाही रही है उसके हाथ से बच्चा पानी की होद में गिर गया।
लेकिन इस पोंइट को भी पुलिस पचा नही पा रही है अगर बच्चे की मौत पानी में डुबने से हुई है तो बच्चे का शरीर नीला क्यो पड़ता। अगर बच्चे की मौत किसी किसी जहरीले कीड़े काटने से हुई है तो बच्चा मां के पास से पानी के हौद में कैसे पहुंचा इन्ही सभी बातो पर अभी पुलिस चक्करघिनी हो रही है।
बच्चे के परिजनो का कहना है कि बच्चा घर की होद में मृत मिला है और पुलिस जब पहुंची तो बच्चा सुप में रखा मिला है। पुलिस अभी इस 7 दिन के मासुम की हत्या के मामले की हर पोईंट पर जांच कर रही है।