
उन्होंने शिवपुरी नगर में पेयजल वितरण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों को वार्डों में जाने वाले पानी के टेंकरों की जानकारी देने हेतु दीवार लेखन के माध्यम से टेंकर का क्रमांक, टेंकर प्रभारी का मोबाइल नंबर आदि का उल्लेख किया जाए। जिससे नागरिको को आसानी से पेयजल उपलब्ध हो सके।
इस दौरान उन्होंने एम.पी.एग्रो के प्रबंधक को छह टेंकरो का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कोतवाली रोड़ से कस्टम गेंट तक लघु उद्योग निगम द्वारा सड़क के किनारे बनाई जा रही नाली निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में नालो की सफाई बस स्टेण्ड के विस्तारीकरण एवं सौंदर्य कार्य की प्रगति, नगर पालिका एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति की। उद्योग मंत्री श्री अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंतर्विभागीय समस्याओं का निराकरण कलेक्टर की उपस्थित में कराए।
इस मौके पर पोहरी क्षेत्र के विधायक प्रहलाद भारती, नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, कलेक्टर राजीव दुबे, पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुर्रेशी, अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी रूपेश उपाध्याय, नगर पालिका के मु य नगर पालिका अधिकारी रणवीर कुमार उपस्थित थे।