
अटलपुर गावं में पंचायत का टेंकर पानी भराने के लिए आया हुआ था। तभी पानी भरने को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया। जिसमें तीन लोगों के ऊपर पास में ही रहने वाले महिला पुरूषों पर युवकों ने कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादी पक्ष की रिपोर्ट पर से धारा 307,294, 323, 506,34 आईपीसी का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मोकम सिंह पुत्र मिश्रीलाल धाकड़ उम्र 54 साल निवासी अटलपुर पंचायत के टेंकर से पानी भर रहे थे वहीं पर आरोपी परमाल सिंह धाकड़, बलवीर धाकड़, जवाहर, अर्जुन धाकड़, रामलाल धाकड़ निवासी अटलपुर ने पानी भरने लगे भरने को लेकर दोनों पक्षों में पहले मुंहबाद हुआ।
मुंहबाद इतना बढ़ गया कि फरियादी का भाई रामकृष्ण धाकड़ जब पानी की भरी कट्टी ले जाने लगा तो बलवीर धाकड़ ने रामकृष्ण उम्र 40 वर्ष पर कुल्हाड़ी हमला बोल दिया जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया रामकृष्ण के बीच बचाव में आई हल्की बाई को भी आरोपियों द्वारा ईट फैंक कर मार दी गई जिससे वह भी घायल हो गई इतना नहीं आरोपियों ने धनवंती को चोटें पहुंचा दी।
इस बात की शिकायत फरियादी पक्ष ने बदरवास थाना जाकर की जिस पर से पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।