शिवपुरी। पोहरी से बैराड की ओर जा रही शीतला बस अनियंत्रित होकर सडक से नीचे खेत में 10 फुट उतर की पलट गई। इस हादसे में 5 यात्रियों के घायल होने की खबर आ रही है। बताया यह भी जा रहा थायात्री सडक से दस फीट नीचे खेत में जाकर पलत गई जिसमें दस यात्री घायल हो गये, जबकि पॉंच यात्रिओं को इलाज के लिये चिकित्सालय ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार शीतला बस एमपी 06 पी 1167 शाम 4 बजे पोहरी से बैराड के लिए रवाना हुई जिसमें यात्रिओं ने चालक के शराब के नशे में होने की बात कही परंतु यात्रिओं की बात को गंभीरता से नहीं लिया गया।
पोहरी से महज एक किलोमीटर की दूरी पर चालक ने शराब के नशे में बस चलाते हुए बैराड रोड किनारे पर सडक के नीचे उतार दिया जिससे बस पलट गई। जिसमें 5 यात्री घायल हो गए है।
घायल फजल पुत्र चानू खान उम्र 70 वर्श, नब्बो आदिवासी उम्र 25 निवासी नोन्हेटा को सामंदायिक स्वास्थ केन्द्र पर इलाज के लिए लाया गया कुछ और यात्रिओं को मामूली चोट होने के कारण पाथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।