कोलारस। कोलारस पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम राई निवासी बृजेश सेठ बंसल के यहां बीते रोज बुधवार-गुरूवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोर सोने के जेवरात एवं नगदी सहित अनुमानित 30 हजार की चोरी कर ले गये।
जिसकी सूचना मिलने पर फरियादी बृजेश सेठ के द्वारा कोलारस गुरूवार की सुबह आकर कोलारस पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई जिसके आधार पर कोलारस पुलिस ने फरियादी कांग्रेस नेता बृजेश सेठ की सूचना पर अपराध क्रमांक-187-16-धारा 457,380 आईपीसी के तहत अज्ञात चोरों के विरूद्घ मामला पंजीवद्घ कर लिया है। वहीं चोरी गये सामान की सूची फरियादी बृजेश सेठ की पत्नि के घर लोटने पर बिल सहित जांच के दौरान पुलिस को देने की बात कही गई है।