शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र में करंट लगने से मदन पुत्र रामसिंह कुशवाह की मृत्यु हो गई है। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपी विक्की उर्फ भूरा चौरसिया के विरूद्ध भादवि की धारा 304 ए का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी विक्की उर्फ भूरा चौरसिया ने मृतक मदन कुशवाह को पीपल के पेड़ पर पत्तियां तोड़कर लाने के लिए चढ़ाया लेकिन उसने इस बात का ध्यान नहीं रखा कि पेड़ से ही संलग्न हाईटेंशन लाईन है। मृतक जब पेड़ पर चढ़ा तो हाईटेंशन लाईन के संपर्क में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध लापरवाही पूर्ण कार्य से मृत्यु कारित करने का मामला दर्ज कराया।