शिवपुरी। पोहरी बस स्टेण्ड पर बसवालों के बीच विवाद इतना गहराया कि आरोपियों ने सिंह ब्रदर्स बस क्रमांक एमपी 07 पी 0077 के चालक सतीश और परिचालक वीरेन्द्र धाकड़ पुत्र हरी धाकड़ पर हमला बोलते हुए उन्हें घायल कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी जीतू ठाकुर पुत्र प्रेम सिंह कुशवाह और अशोक बैश्य निवासी गायत्री कॉलोनी के विरूद्ध भादवि की धारा 327, 294, 506 और 323 के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपी जीतू ठाकुर को गिरफ्तार भी कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस स्टेण्ड पर दो पक्षों के बीच विवाद बसों के समय को लेकर हुआ। घटना में फरियादी और आरोपीगण बस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। जानकारी के अनुसार सिंह ब्रदर्स की बस गुना जा रही थी।
इसके बाद आरोपीगण की बस गुना जानी थी। बताया जाता है कि फरियादी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ की बस स्टेण्ड से निकलकर सड़क पर खड़ी थी इसी बात पर गुस्साये आरोपियों ने बस के चालक और परिचालक से कहा कि तुम्हारी बस का समय हो गया है। तुम क्यों यहां खड़े हुए हो। इसी बात पर विवाद इतना गहराया कि आरोपीगण जीतू ठाकुर और अशोक ने लाठियों से फरियादी पक्ष पर हमला बोल दिया।